महतारी वंदन योजना के लिए अब तक 70 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। क्योंकि आवेदन की जांच एवं वेरिफिकेशन के बाद महतारी वंदन योजना का प्रथम किस्त अगले माह यानी मार्च में लाभार्थी के खाते में जमा किया जाएगा। इसलिए अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो अपने आवेदन का स्टेटस एक बार चेक जरूर करें। ताकि आपके खाते में ₹1000 बिना किसी परेशानी के जमा हो सके।
1. Mahtari Vandan वेब पोर्टल खोलें
महतारी वंदन योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले हमें महिला एवं बाल विकास के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में mahtarivandan.cgstate.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को सेलेक्ट कीजिए। इस लिंक के द्वारा आप सीधे महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे।
2. आवेदन की स्थिति को चुनें
महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना है, इसलिए यहां मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करेंगे।
3. मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपसे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां उस मोबाइल नंबर को भरें जिस मोबाइल नंबर को आपने महतारी वंदन योजना हेतु आवेदन करने के समय दिया था। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें के बटन पर क्लिक कीजिए।
4. महतारी वंदन योजना स्टेटस चेक करें
जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर महतारी वंदन योजना आवेदन का स्टेटस खुल जाएगा। यहां पर पंजीयन क्रमांक, लाभार्थी का नाम, पति का नाम आदि जानकारी दिया रहेगा। इसके अलावा आपके आवेदन की जांच की स्थिति भी नीचे दिया गया रहेगा। यहां पर आप महतारी वंदन योजना का स्टेटस देख सकते हैं।
5. आधार कार्ड नंबर से आवेदन की स्थिति देखें
अगर आपको मोबाइल नंबर से महतारी वंदन योजना आवेदन एवं भुगतान की स्थिति चेक करने में कोई परेशानी आए तो अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपना आधार कार्ड नंबर इंटर कीजिए। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दे। आपका आधार नंबर वेरीफाई होने के बाद महतारी वंदन योजना का स्टेटस स्क्रीन में चेक कर सकते हैं।